![फोक्सवैगन टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV से हटा पर्दा, जानें इंजन, फीचर्स और लॉन्च के बारे में](https://c.ndtvimg.com/2021-03/mqnv3kj8_volkswagen-taigun_625x300_30_March_21.jpg)
फोक्सवैगन टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV से हटा पर्दा, जानें इंजन, फीचर्स और लॉन्च के बारे में
NDTV India
कंपनी ने पहली बार इसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था और इसने अपने रूपरेखा, आकार और इंजन विकल्पों के चलते हम सबको खासा प्रभावित किया है.
फोक्सवैगन भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट SUV टाइगुन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने पहली बार इसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था और इसने अपने रूपरेखा, आकार और इंजन विकल्पों के चलते हम सबको खासा प्रभावित किया है. जहां हमें तब यह कार सिर्फ देखने को मिली थी, इसके बाकी सारी जानकारी कंपनी ने साझा नहीं की थी. अब फोक्सवैगन इंडिया ने टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV की बहुत सारी जानकारी हमें उपलब्ध कराई है जो इस खबर के माध्यम से हम आप लोगों तक पहुंचा रहे हैं.More Related News