
फोक्सवैगन टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV की बुकिंग 18,000 के पार, अक्टूबर में बढ़ी बिक्री
NDTV India
नई फोक्सवैगन टाइगुन MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर आधारित है और 90 % देसी पुर्ज़ों के साथ इसे खासतौर पर भारत के लिए बनाया गया है. जानें कितनी दमदार है SUV?
फोक्सवैगन इंडिया टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV के साथ एक दमदार शुरुआत करती नज़र आ रही हैं. वाहन निर्माता ने लॉन्च के बहुत समय में कार के लिए 12,000 बुकिंग हासिल कर ली थीं, और पिछले महीने यह आंकड़ा 16,000 बुकिंग के पार पहुंच गया था. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि टाइगुन के लिए भारत में अबतक 18,000 लोग बुकिंग करा चुके हैं. इसके अलावा फोक्सवैगन इंडिया ने यह पुष्टि भी की है कि चुनिंदा वेरिएंट्स पर टाइगुन के लिए वेटिंग बुकिंग के तारीख से दो महीने से ज़्यादा हो चुकी है.
More Related News