
फोक्सवैगन टाइगुन की प्री-बुकिंग 18 अगस्त से होगी शुरु, सितंबर में लॉन्च
NDTV India
फोक्सवैगन इंडिया ने आगामी टाइगुन कॉम्पक्ट SUV का उत्पादन 18 अगस्त 2021 से शुरू करने की घोषणा पहले ही की थी.
फोक्सवैगन इंडिया ने आगामी टाइगुन कॉम्पक्ट SUV का उत्पादन 18 अगस्त 2021 से शुरू करने की घोषणा पहले ही की थी. अब कंपनी ने पुष्टि की है कार की प्री-बुकिंग भी उसी दिन से शुरु कर दी जाएगी. कारएंडबाइक से ख़ास बातचीत के दौरान आशीष गुप्ता, ब्रैंड डायरेक्टर, फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने कहा, "हम अपने चाकण प्लांट में 18 अगस्त से कार का उत्पादन शुरू कर रहे हैं, और उसी दिन प्री-बुकिंग भी शुरू करेंगे. सितंबर के तीसरे सप्ताह में हम कीमतों की घोषणा करेंगे और ग्राहकों की डिलीवरी शुरू करेंगे."More Related News