फोक्सवैगन की नई कॉम्पैक्ट सेडान 8 मार्च को भारत में करेगी वैश्विक शुरुआत
NDTV India
यह सेडान कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे खासतौर पर उन कारों के लिए बनाया गया है जो भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करेंगी.
फोक्सवैगन अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान दुनिया के सामने लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. कार, जिसे वर्टुस कहे जाने की संभावना है, 8 मार्च को देश में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी. हमें अभी भी कॉम्पैक्ट सेडान की कोई झलक नहीं देखने को मिली है, लेकिन यह बहुत जल्द हमारे सामने होगी. यह सेडान कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे खासतौर पर उन कारों के लिए बनाया गया है जो भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करेंगी. वैश्विक शुरुआत स्कोडा स्लाविया के लॉन्च के ठीक बाद होगी, दोनो कारें एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और कई पार्ट्स साझा करती है.
More Related News