
फोक्सवैगन की आने वाली सेडान का नाम 'वर्टस' होगा, 8 मार्च को उठेगा पर्दा
NDTV India
फोक्सवैगन वर्टस जर्मन ऑटोमेकर की दूसरी पेशकश होगी जो टाइगुन के बाद एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और कंपनी के पोर्टफोलियो में वेंटो की जगह लेगी.
फोक्सवैगन इंडिया ने अपनी आगामी कॉम्पैक्ट सेडान के नाम की घोषणा की है, और मॉडल को लॉन्च के बाद 'वर्टस' नाम दिया जाएगा. फोक्सवैगन वर्टस जर्मन ऑटोमेकर की दूसरी पेशकश होगी जो टाइगुन के बाद एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, और कंपनी के पोर्टफोलियो में फोक्सवैगन वेंटो की जगह लेगी. कारैंडबाइक पाठकों को वर्टस नाम परिचित लगेगा क्योंकि लैटिन अमेरिकी बाजारों में इसे पहले से ही वेंटो की जगह उपयोग किया जा चुका है और यह नाम अब भारतीय बाजार में भी आ गया है.
More Related News