फोक्सवैगन इंडिया 2021 के अंत तक 150 केंद्रो पर शुरू करेगी बिक्री का काम
NDTV India
फोक्सवैगन इंडिया 2021 टिगुआन ऑलस्पेस, बिल्कुल नई टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV और 5-सीटर टिगुआन फेसलिफ्ट भी लॉन्च करेगी. जानें कितनी दमदार है टाइगुन?
साल 2021 फोक्सवैगन इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कंपनी ने इसी साल भारत में चार SUV लॉन्च करने की नीति बनाई है और 2021 टी-रॉक की बिक्री देश में पहले से जारी है, इसके अलावा कंपनी 2021 टिगुआन ऑलस्पेस, बिल्कुल नई टाइगुन कॉम्पैक्ट SUV और 5-सीटर टिगुआन फेसलिफ्ट भी लॉन्च करेगी. अब कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि 2021 के अंत तक अपने सेल्स नेटवर्क को 150 टचपॉइंट्स तक बढ़ाने वाली है. फोक्सवैगन इंडिया फिलहाल देशभर में 140 बिक्री के टचपॉट्स पर काम कर रही है जिनमें से 105 विक्रय केंद्रो पर इस्तेमाल की हुई कारों का व्यापार भी साथ में किया जाता है.More Related News