
फैमिली लाइफ से परेशान थी Sunil Dutt की हीरोइन, बेहद दर्दनाक थी अंतिम समय की कहानी
ABP News
विमी को अपने सफल फ़िल्मी करियर की राह दिखने लगी लेकिन पर्सनल लाइफ की परेशानियों ने उनका जीना दूभर कर रखा था. विमी ने जब फिल्मों में कदम रखा था तो कोलकाता के एक बड़े बिजनेसमैन शिव अग्रवाल से उनकी शादी हो चुकी थी.
बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां आईं जिनकी ज़िंदगी काफी दर्दनाक अंजाम पर जाकर खत्म हुई. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं जिनका नाम विमी था. विमी ने सुनील दत्त और राजकुमार जैसे दिग्गज स्टार्स के साथ फिल्म हमराज़ में काम किया था. इस फिल्म को जाने माने फिल्म निर्माता और निर्देशक बीआर चोपड़ा ने बनाया था. फिल्म हिट हो गई और खासकर विमी और सुनील दत्त पर फिल्माया गया गाना 'नीले गगन के तले धरती का प्यार पले' खूब पॉपुलर हो गया.More Related News