
फैन ने पूछा, Disha Parmar के साथ बच्चा कब प्लान कर रहे हो, Rahul Vaidya ने दिया ये मज़ेदार जवाब
ABP News
एक फैन ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से पूछ लिया, आप और दिशा परमार (Disha Parmar) हमें कब क्यूट बेबी देने वाले हो?
Rahul Vaidya-Disha Parmar Bonding: राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) टीवी की दुनिया के पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से एक हैं. राहुल बेहतरीन सिंगर होने के साथ-साथ एक टीवी पर्सनालिटी भी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हाल ही में उन्होंने फैन्स के साथ ट्विटर पर एक Q&A सेशन रखा जिसमें फैन्स ने उनसे कई सवाल पूछे. एक फैन ने राहुल से पूछ लिया, आप और दिशा परमार (Disha Parmar) हमें कब क्यूट बेबी देने वाले हो? हमें भी क्यूट क्यूट बच्चों की बुआ बनना है. राहुल ने इसका मज़ेदार जवाब देते हुए लिखा, कल. इसके बाद उन्होंने लिखा, #AskRahul...पूछें जो जानना चाहते हैं. सिर्फ इंट्रेस्टिंग सवालों के जवाब दूंगा और कुछ बचकाने सवालों के भी.
#AskRahul … ask what u want to now! Will answer only the interesting ones. And a couple of silly Ones. :)