
फैन ने उड़ाया गेंदबाजी का मजाक, तो Irfan Pathan ने इस तरह किया मुंह बंद
Zee News
पहले टी20 में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हार की वजह बताई, जिसके बाद एक फैन ने उनका मजाक उड़ा दिया.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) आज-कल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडियन लेजेंड्स की ओर से खेल रहे हैं. पठान ने इंग्लैंड लेजेंड्स के खिलाफ शानदार हाफ-सेंचुरी जड़ी थी. भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पठान (Irfan Pathan) ने भारत की हार की वजह बताते हुए एक ट्वीट किया, जिसपर एक फैन ने उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की. What was the reason India lost the first t20 vs England ? I think PACE was the difference Boss, you never had PACE. You never played for India yet you talking to a guy who had swing:) इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के पहले टी 20 में हार जाने के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इसकी वजह बताई. इरफान ने एक ट्वीट में कहा, 'पहले टी 20 में भारत की हार का कारण क्या था? मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजी ने अंतर पैदा किया.' दरअसल भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में तीन स्पिन गेंदबाज मैदान में उतारे थे. भारत को इस चीज का खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम को एक तेज गेंदबाज की कमी झेलनी पड़ी. दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. — Irfan Pathan (@IrfanPathan) — extremist (@extremist) — Irfan Pathan (@IrfanPathan)More Related News