
फैन के पूछने पर Anushka Dandekar ने किया खुलासा, Pratik Sehajpal के अनफॉलो करने पर हुई हूं दुखी...
ABP News
Anushka Dandekar And Pratik Sehajpal: सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल के बारे में भी पूछा. जिसपर एक्ट्रेस ने कहा कि वो काफी स्वीट और फनी हैं, लेकिन मैं हर्ट हूं
Anushka Dandekar And Pratik Sehajpal: टीवी पर्सनालिटी और वीजे अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों ऐसी ख़बरें आ रहीं थीं कि अनुष्का भी जल्द बिग बॉस के 15वें सीजन का हिस्सा बन सकती हैं जहां उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रहे हैं. हालांकि ये एक अफवाह थी. अब एक्ट्रेस ने काफी टाइम बाद ट्विटर पर एक Q&A का सेशल रखा. जिसमें एक्ट्रेस ने इशारों में ये बताया कि वो डेटिंग कर रही हैं.
I haven’t and I’m not doing any new show just yet but hopefully sooon, just for the show part not dating part. 😉😊 https://t.co/akbdpSi89c