![फैन्स ने पूछा- आप कितनी संपत्ति के मालिक हैं? जानिए Diljit Dosanjh ने क्या दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/3ad698db88743b755587766b4e400458_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
फैन्स ने पूछा- आप कितनी संपत्ति के मालिक हैं? जानिए Diljit Dosanjh ने क्या दिया जवाब
ABP News
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन किया. इसके दौरान सिंगर से उनके फैन्स ने ढ़ेरों सवाल पूछे हैं, जिसके उन्होंने बेहद ही रोचक ढंग से जवाब दिए.
Diljit Dosanjh Net Worth: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने नए एल्बम मून चाइल्ड एरा (Moon Child Era) को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. आपको बता दें कि दिलजीत का कहना है कि उनका यह एल्बम बाकी एलबम्स से अलग है और यह काफी स्पेशल है. इस बीच सिंगर ने हाल ही में इन्स्टाग्राम पर एक सेशन भी किया है, ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान उनके फैन्स ने ढेरों सवाल पूछे हैं जिसके उन्होंने बेहद ही रोचक ढंग से जवाब दिए हैं. सेशन के दौरान एक फैन ने दिलजीत से पूछा कि आपकी नेटवर्थ कितनी है? इस सवाल का जवाब दिलजीत बहुत ही होशियारी से टाल गए और सिर्फ इतना कहा कि मेरी नेट वर्थ वही है, जो इस समय मेरे अंदर चल रही है. हालांकि, इसके फ़ौरन बाद एक्टर से जब एक फैन ने इस लाइव सेशन के दौरान पूछा कि उनके पास कौन सी कार है तो उन्होंने जवाब दिया ‘कोई भी नहीं’ यानी मेरे पास कोई कार नहीं है. ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान फैन्स ने दिलजीत दोसांझ से और भी मजेदार सवाल किए थे.More Related News