
फैंस ने शास्त्री को जन्मदिन पर भी नहीं बख्शा, कुछ ऐसे की खिंचायी, वायरल हुए मीम्स
NDTV India
आने वाले समय में कई और बड़ी सीरीज शास्त्री (Ravi Shastri birthday). बहरहाल, आज रवि शास्त्री (Ravi Shastri turns 59) का जन्मदिन है और वह 59 साल के हो गए हैं. शास्त्री ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों में मिलाक 6,938 रन बनाए और 280 विकेट लिए.
भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri turns 59 today) आज वीरवार को 59 साल के हो गए. एक ऐसे खिलाड़ी, जो हमेशा ही भारत के इतिहास में बहुत ही स्पेशल खिलाड़ी के रूप में दर्ज रहेंगे. बहरहाल, शास्त्री वीरवार लगभग सुबह से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस इस पूर्व चैंपियन को उनके जन्मदिन की बधायी दे रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर 'कलाकारों' ने शास्त्री की खिंचायी करते हुए बहुत ही फनी मीम्स बनाए हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गए. अब यह तो आप जानते ही हैं युवा फैंस और शास्त्री के बीच बहुत ही खास रिश्ता है! यह गाहे-बेगाहे सोशल मीडिया पर फैंस के मीम्स के अंदाज में साफ तौर पर झलकता रहा है और यह 'प्रेम' इस बार भी प्रकट हुआ है.More Related News