
फैंस को आज मिलेगा जबरदस्त सरप्राइज, लंबे समय के बाद होगी दयाबेन से मुलाकात
ABP News
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की दयाबेन को फैंस बहुत मिस कर रहे हैं. लंबे समय के बाद फैंस की दयाबेन से मुलाकात होने वाली है. मगर ये कुछ खास तरीके से होने वाला है.
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. फिर चाहे जेठालाल (Jethalal) हो या दयाबेन (Dayaben) सभी को लोग बहुत पसंद करते हैं. अब इस शो को ऑडियन्स एक नए अंदाज में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. फैंस एक बार फिर अपनी प्यारी दयाबेन से मिलने वाले हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एनिमेटिड सीरीज तारक मेहता का छोटा चश्मा का प्रीमियर आज 24 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर शुरू होने जा रहा है.
तारक मेहता का छोटा चश्मा में एक बार फिर आपको जेठालाल और दयाबेन की नोक-झोंक देखने को मिलने वाली है. फैंस एक बार फिर इस जोड़ी का साथ में लुफ्त उठा पाएंगे. तारक मेहता का छोटा चश्मा बच्चों के साथ बड़ों का भी मनोरंजन करने वाला है.