
फेस मास्क के घटते इस्तेमाल पर सरकार ने जताई चिंता, कहा- ये हमारी लाइफ का न्यू नॉर्मल होना चाहिए
ABP News
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हम कोरोना महामारी के बीच में हैं और सेकेंड वेव जारी है. दुनिया के कई देशों में मामले बढ़ रहे हैं.
Coronavirus Second Wave: सरकार ने फेस मास्क के कम इस्तेमाल पर चिंता जताई है. मंत्रालय ने कहा कि फेस मास्क को अब हमारे लिए न्यू नॉर्मल होना चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जैसे ही हमने गतिविधियों को फिर से शुरू किया है, एक विश्लेषण फेस मास्क के उपयोग में अनुमानित गिरावट को दर्शाता है. हमें अपने दिनचर्या में फेस मास्क के इस्तेमाल को न्यू नॉर्मल के रूप में शामिल करना चाहिए. लव अग्रवाल ने कहा कि देश में नए केस घट रहे हैं, इसके साथ ही एवरेज डेली केस भी कम हुए हैं. देश में 73 जिले ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा, “4 मई के हफ़्ते में ऐसे 531 ज़िले थे जहां रोज़ 100 से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. अब ऐसे सिर्फ 73 ज़िले रह गए हैं.”More Related News