फेसबुक से #ResignModi हटाने के लिए नहीं कहा, रिपोर्ट शरारतपूर्ण : सरकार
NDTV India
सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि उसने फेसबुक को ऐसा करने से कहा था. सरकार की ओर से कहा गया है, वॉल स्ट्रीट जर्नल की स्टोरी में यह कहा जाना कि कुछ खास हैशटैग को सार्वजनिक असंतोष को रोकने के लिए भारत सरकार के कहने पर फेसबुक ने हटाया, पूरी तरह से तथ्य से गुमराह करने वाला और शरारतपूर्ण प्रयास है.
केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा है कि वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि हैशटेग #ResignModi को ब्लॉक करना सार्वजनिक असंतोष पर अंकुश लगाने की कोशिश थी, यह पूरी तरह से भ्रामक और शरारतपूर्ण है. सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि उसने फेसबुक को ऐसा करने से कहा था. सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया है, 'वॉल स्ट्रीट जर्नल की स्टोरी में यह कहा जाना कि कुछ खास हैशटैग को सार्वजनिक असंतोष को रोकने के लिए भारत सरकार के कहने पर फेसबुक ने हटाया, पूरी तरह से तथ्य से गुमराह करने वाला और शरारतपूर्ण प्रयास है.'इसमें कहा गया है, 'सरकार ने इस हैशटैग को हटाने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया. फेसबुक ने भी यह स्पष्ट किया है कि इसे गलती से हटा दिया गया,' सरकार ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की 5 मार्च की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए इसे पूरी तरह से फर्जी और 'निर्मित' की गई है.More Related News