![फेसबुक पर लंदन वाली दोस्त बनकर लगाया चूना, दिल्ली पुलिस ने ऐसे किया ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/20/e684ddcb7bbdd5bf3dc11b50699a0295_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
फेसबुक पर लंदन वाली दोस्त बनकर लगाया चूना, दिल्ली पुलिस ने ऐसे किया ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
ABP News
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उस बैंक अकाउंट को तुरंत फ्रीज करा दिया, जिसमें पीड़ित ने 30 हजार रुपये डाले थे. जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि उस बैंक अकाउंट में करीब 2 लाख 80 हजार रुपये हैं.
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फेसबुक पर फ्रेंडशिप कर चूना लगाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना परवेज और उसकी महिला साथी काजल कुमारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह फेसबुक पर फर्जी "सोफिया जेनिफर" के नाम से प्रोफाइल बनाकर नौजवानों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और फिर उन्हें अपने जाल में फंसाकर अलग-अलग तरीकों से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा लेते हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली के वजीरपुर इलाके में रहने वाले एक शख्स ने शिकायत दी थी कि उसे लंदन में रहने वाली सोफिया जेनिफर नाम की लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद दोनों ने आपस में अपना नंबर एक्सचेंज कर लिया. पहले तो कुछ दिनों तक आपस में बातचीत होती रही. फिर एक दिन पीड़ित को एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी बताया. फर्जी कस्टम अधिकारी ने पीड़ित को बताया कि उसका लंदन से एक गिफ्ट आया है जो कि कस्टम पर रुका हुआ है.