फेसबुक पर मेमोरियलाइज्ड अकाउंट क्या होते हैं और ये कैसे काम करते हैं, पढ़िए पूरी डिटेल
ABP News
अपने अकाउंट को फेसबुक से स्थायी रूप से हटा सकते हैं. एक व्यक्ति अपने खाते को डिलीट करने का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकता है जब उसका निधन हो जाता है.
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके मरने के बाद आपके फेसबुक अकाउंट का क्या होगा? ठीक है, फेसबुक के पास एक ऑप्शन है जहां आप अपने यादगार अकाउंट की देखभाल के लिए एक 'लीगेसी कॉन्टेक्ट' सिलेक्ट कर सकते हैं या अपने अकाउंट को फेसबुक से स्थायी रूप से हटा सकते हैं. उन यूजर्स के लिए जो अपने अकाउंट को स्थायी रूप से हटाना नहीं सिलेक्ट हैं, अगर फेसबुक को उनके गुजरने की जानकारी हो जाती है तो इसे यादगार बना दिया जाएगा.
क्या होते हैं मेमोरियलाइज्ड अकाउंट (What are memorialised accounts?) मेमोरियलाइज्ड अकाउंट एक ऐसी जगह है जहां दोस्त और परिवार अपनी यादों को शेयर करने के लिए इकट्ठा हो सकते हैं और किसी व्यक्ति के निधन के बाद अपना प्यार बांट सकते हैं. तो, आप कैसे समझेंगे कि कोई अकाउंट यादगार है या नहीं? एक मेमोरियलाइज्ड अकाउंट में उस व्यक्ति के नाम के आगे 'Remembering' शब्द होगा, जिसका निधन हो गया है.