फेसबुक पर किए मज़ाक के चलते चली गई नवजात समेत तीन की जान, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
ABP News
जांच के दौरान रेशमा ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक पर आनंदू नामक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हुई और व्यक्ति के साथ रहने के लिए उसने बच्चे को मरने के लिये छोड़ दिया था.
तिरुवनंतपुरम: फेसबुक पर रिश्तेदारों के बीच एक खौफनाक मजाक ने तीन लोगों की जान ले ली. मरने वालों में एक नवजात बच्चा भी शामिल है. एक परित्यक्त बच्चे के संबंध में केरल पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ. केरल के कोल्लम जिले में इस साल जनवरी में जन्म के महज कुछ घंटे बाद एक नवजात बच्चा सूखे पत्तों की ढेर में मिला था. नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कोल्लम के कल्लूवथुक्कल गांव की निवासी रेशमा नवजात की माता है. महिला को जून में गिरफ्तार किया गया.More Related News