फेसबुक ने नया वीआर रिमोट वर्क ऐप ‘Horizon Workroom’ लॉन्च किया, जानें इसका क्या फायदा होगा?
ABP News
Facebook Inc ने नया वीआर रिमोट वर्क ऐप Horizon Workroom लॉन्च किया है. फिलहाल फेसबुक वीआर के साथ-साथ एआर ग्लास पर भी काम कर रहा है.
Facebook Inc ने नया वीआर रिमोट वर्क ऐप Horizon Workroom लॉन्च किया है. फेसबुक ने इस गुरुवार को लॉन्च किया. वर्चुअल रियलिटी ऑफिस स्पेस बनाने के लिए यह एक टेस्ट एप्लिकेशन है जो नियमित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की तुलना में बहुत अधिक इंटरैक्टिव है. फेसबुक को उम्मीद है कि रिमोट वर्किंग नया मानदंड बन जाएगा. इसे अकुलस की मदद से विकसित किया जा रहा है. फेसबुक अपने इस शुरूआती कदम को भविष्य के मेटावर्स की ओर देखता है जिसकी चर्चा कंपनी के सीईओ मार्कजुकरबर्ग पिछले कुछ सप्ताह में कर चुके हैं.More Related News