![फेसबुक को खरीदने के लिए जब Yahoo ने दिया था 1 बिलियन डॉलर का प्रस्ताव, जानें क्या कहा था मार्क जुकरबर्ग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/0d25bf9121ff712857a1ad255a333e74_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
फेसबुक को खरीदने के लिए जब Yahoo ने दिया था 1 बिलियन डॉलर का प्रस्ताव, जानें क्या कहा था मार्क जुकरबर्ग
ABP News
न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार शीरा फ्रेनकेल और सेसिलिया कांग ने अपनी नई किताब 'An Ugly Truth' में लिखा, जो मंगलवार को सामने आई.
एक वक्त जब साल 2006 में फेसबुक को खरीदने के लिए याहू की तरफ से 1 बिलियन डॉलर का ऑफर किया गया था, उस वक्त इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि वह इतने पैसों का आखिर क्या करेंगे. नई किताब में सोशल मीडिया की दिग्गज हस्ती के बारे में यह कहा गया है. उस वक्त उनके फेसबुक बोर्ड के सदस्यों और सलाहकारों ने जुकरबर्ग से कहा था कि वह संभावित रूप से 1 बिलियन डॉलर की पेशकश की आधी रकम से ही काफी दूर जा सकते हैं और वे जो चाहें कर सकते हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार शीरा फ्रेनकेल और सेसिलिया कांग ने अपनी नई किताब "An Ugly Truth" में लिखा, जो मंगलवार को सामने आई.More Related News