
फेसबुक के इंडिया हेड तलब, दिल्ली की कथित रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने का मामला
NDTV India
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग @KanoongoPriyank ने @RahulGandhi के @instagram पेज पर दिल्ली बलात्कार पीड़ित बच्ची के परिवार की पहचान उजागर करने वाले पोस्ट को हटाने के मामले में @Facebook इंडिया के हेड सत्या यादव को 17 अगस्त शाम 5 बजे आयोग के सामने पेश होने के लिए समन भेजा है.
दिल्ली में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार 9 साल की लड़की के परिवार की पहचान उजागर करने के मामले ने और तूल पकड़ लिया है. ट्विटर ने करीब एक हफ्ते बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अन्य कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) के ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) तो बहाल कर दिए हैं. लेकिन अब सारा ध्यान फेसबुक (Facebook India head) और इंस्टाग्राम पर केंद्रित होता दिख रहा है. दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने यही पोस्ट इंस्टाग्राम से न हटाए जाने के मामले में फेसबुक इंडिया के प्रमुख को तलब कर लिया है.More Related News