
फेक न्यूज़, अफ़वाहों के मामलों में 214 फीसदी की बढ़ोतरी: एनसीआरबी
The Wire
एनसीआरबी के मुताबिक़, साल 2020 में फेक न्यूज़ के 1,527 मामले रिपोर्ट किए गए, जो साल 2019 में आए 486 और साल 2018 के 280 मामलों की तुलना में काफ़ी अधिक हैं.
नई दिल्ली: फेक न्यूज फैलाने के मामलों में करीब तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है.
एनसीआरबी के मुताबिक साल 2020 में फेक न्यूज के 1,527 मामले रिपोर्ट किए गए, जो साल 2019 में रिपोर्ट किए गए 486 मामलों और साल 2018 में 280 मामलों की तुलना में 214 फीसदी अधिक है.
ब्यूरो ने साल 2018 में पहली बार इस तरह के आंकड़े जुटाना शुरू किया था.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इस सूची में पहले नंबर पर तेलंगाना है, जहां ऐसे कुल 273 मामले आए. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु (188 मामले) और तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश (166 मामले) है.
More Related News