
फेंगशुई में बताए गए हैं फर्नीचर से जुड़े कुछ खास नियम, पॉजिटिविटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्ट
ABP News
चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई भी घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने पर जोर देता है. घर बनवाते समय अकसर लोग वास्तु और फेंगशुई दोनों के नियमों का पालन करते हैं. ताकि घर को वास्तु दोषों से बचाया जा सके.
चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई भी घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने पर जोर देता है. घर बनवाते समय अक्सर लोग वास्तु और फेंगशुई दोनों के नियमों का पालन करते हैं. ताकि घर को वास्तु दोषों से बचाया जा सके. घर का हर हिस्सा, हर दिशा को फेंगशुई के हिसाब से सजाना और बनाना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. उसी प्रकार घर में रखे जाना वाला फर्नीचर भी फेंगशुई के नियमों के आधार हो, तो घर में पॉजिटिविटी बढ़ती है. अगर नियमों को ध्यान में रखकर इन्हें इस्तेमाल किया जाए, तो इससे जीवन में तरक्की और खुशहाली आती है.
जीवन में खुशहाली और तरक्की पाने के लिए फेंगशुई के नियम