फुटपाथ पर पढ़ाई, फिर परिवार के लिए कमाई... बच्चे की कहानी सुन भर आईं लोगों की आंख- VIDEO
AajTak
इस वीडियो को दिल्ली के एक फोटोग्राफर हैरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो 16 फरवरी को शेयर किया गया था. अभी तक इसे 10 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है.
सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वो फुटपाथ पर पढ़ाई करता दिख रहा है. उसने अपने साथ किताब कॉपी रखी हुई हैं. वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है. इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया. इसे दिल्ली के फोटोग्राफर हैरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो 16 फरवरी को शेयर किया गया था. अभी तक इसे 10 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है.
इस वीडियो में दिखाई दे रहा बच्चा अपना नाम पवन बताता है. वो हैरी के साथ बातचीत करता है. वो कहता है कि वह कक्षा 6 में पढ़ाई करता है. परिवार को सपोर्ट करने के लिए कमला नगर मार्केट में रबर बैंड बेचता है. बच्चे से जब उसके माता पिता के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसके पिता कोलकाता में रहते हैं और मां घर पर है. जब हैरी ने उससे पूछा कि वो घर पर पढ़ाई क्यों नहीं करता, फुटपाथ पर क्यों पढ़ रहा है? तो उसने जवाब दिया, 'मुझे घर पर वक्त नहीं मिलता.'
पवन के अपने परिवार के प्रति ऐसे समर्थन को देख लोग भावुक हो गए. हैरी ने उससे पूछकर उसकी कई सारी तस्वीरें क्लिक कीं. इसके साथ ही उसकी कहानी को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. पोस्ट के कैप्शन में हैरी ने लिखा, 'कमला नगर मार्केट के पास फुटपाथ पर इस छोटे बच्चे को पढ़ते हुए देखा और पूछने पर उसने मुझे बताया कि वो अपने परिवार को सपोर्ट करता है, जबकि उसके पिता कोलकाता में रहते हैं. मुझे उसका डेडिकेशन पसंद आया और मैंने कुछ तस्वीरें लीं.'
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'इसे देखने के बाद मैं बहुत कमजोर महसूस कर रहा हूं, वो अपनी पढ़ाई कर रहा है और इसके प्रति दृढ़ है. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे माता-पिता ने सब कुछ किया, यहां तक कि गरीब होने के बावजूद भी, मेरे पास पढ़ने के लिए एक लैंप वाला घर था, लेकिन मुझे कमाई करने के लिए कभी कुछ भी बेचना नहीं पड़ा.' एक अन्य यूजर ने बच्चे के लिए कहा, 'तुम इतिहास रचने जा रहे हो, छोटे विनर. आगे बढ़ते रहना.' कई लोग पवन और उसके परिवार को मदद देने की पेशकश भी करने लगे.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.