
फुकुशिमा: जापान ने प्रदूषित पानी को समुद्र में डालने को मंज़ूरी दी
BBC
जापान सरकार के इस फ़ैसले का चीन और दक्षिण कोरिया ने विरोध किया है जबकि अमेरिका ने इसका समर्थन किया है
जापान ने 2011 की सुनामी में बर्बाद हुए फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से दस लाख टन से ज़्यादा प्रदूषित पानी को साफ़ करके समुद्र में छोड़ने की योजना को मंज़ूरी दे दी है. योजना के अनुसार समुद्र में डालने से पहले पानी को साफ़ किया जाएगा ताकि उसमें रेडिएशन का स्तर पीने के पानी के तय स्तर से भी कम हो जाए. हालांकि वहां के स्थानीय मछुआरे समूहों ने चीन और दक्षिण कोरिया की तरह इस फ़ैसले का पुरज़ोर विरोध किया है. जापान ने बताया है कि परमाणु ईंधन को ठंडा करने के लिए इस्तेमाल होने वाले इस पानी को समुद्र में छोड़ने का काम क़रीब दो साल में शुरू हो जाएगा. इस योजना के मंज़ूर होने से पहले सालों की मशक़्क़त और बहस की गई है. उम्मीद है कि इसके पूरा होने में कई दशक लग सकते हैं. फुकुशिमा पावर प्लांट के परमाणु रिएक्टर की इमारत 2011 में आए भूकंप और सुनामी के बाद हुए हाइड्रोजन विस्फोट में तबाह हो गई थी. सुनामी ने रिएक्टरों के कूलिंग सिस्टम को तहस-नहस कर दिया था जिससे तीन रिएक्टर पिघल गए थे. इसके बाद पिघले हुए रिएक्टरों को ठंडा करने के लिए दस लाख टन से ज़्यादा पानी का उपयोग किया गया था.More Related News