फीकी पड़ने लगी Bitcoin की चमक, चीन की चेतावनी से फरवरी के बाद सबसे निचले स्तर पर
ABP News
बिटकॉइन की कीमत में गिरावट जारी है. फरवरी के बाद यह सबसे निचले स्तर पर है. वर्तमान में इसकी कीमत 42,547 अमेरिकी डॉलर रह गई है. चीन क्रिप्टोकरेंसी की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है. चीन के कारण ही क्रिप्टोकरेंसी का यह हाल हुआ है.
पिछले महीने अप्रैल में बिटकॉइन की कीमत 64,600 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई थी. यानी एक बिटकॉइन की कीमत 48.5 लाख भारतीय रुपये. लेकिन सिर्फ एक महीने के बाद बिटकॉइन की कीमत औंधें मुंह गिर गई है. अब इसकी कीमत पहले के 5.1 प्रतिशत से गिरकर 42,547 डॉलर यानी 31 लाख रुपये तक पहुंच गई है. बिटकॉइन ही नहीं अन्य क्रप्टोकरेंसी का भी यही हाल है. दरअसल, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने इस बात को दोहराया है कि किसी भी प्रकार के डिजिटल टोकन पैमेंट को किसी भी रूप में भुगतान के रूप स्वीकार नहीं किया जा सकता. एलन मस्क के बयान से आई थी कीमत में तेजीपिछले महीने टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने बिटकॉइन को स्वीकार करने की बात कहकर क्रिप्टोकरेंसी की दर को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था. इसके बाद बिटकॉइन में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई लेकिन पिछले दो सप्ताह से बिटकॉइन की कीमत लगातार घट रही है. फरवरी के बाद बिटकॉइन की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट आई है. बिटकॉइन के अलावा इथर, इंटरनेट कंप्यूटर और डॉजीकॉइन में लगातार गिरावट जारी है.More Related News