![फिल्म 'Delhi Belly' के 10 साल पूरे, लीड रोल के लिए रणवीर कपूर थे मजबूत दावेदार](https://c.ndtvimg.com/2021-07/fcujtdeg_delhi-belly_625x300_01_July_21.jpg)
फिल्म 'Delhi Belly' के 10 साल पूरे, लीड रोल के लिए रणवीर कपूर थे मजबूत दावेदार
NDTV India
फिल्म देली बेली एक जुलाई 2011 को प्रदर्शित हुई थी और इमरान खान, वीर दास और कुणाल रॉय ने तीन दोस्तों का किरदार निभाया था जो हीरे खो जाने की वजह से माफिया के निशाने पर आ जाते हैं.
निर्देशक अभिनय देव ने 'देली बेली' (Delhi Belly) के साथ फिल्म निर्देशन में कदम रखा था जिसके 10, साल बृहस्पतिवार को पूरे हो गए. उस दौर को याद करते हुए देव ने कहा कि फिल्म में मुख्य किरदार के लिए रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) मजबूत दावेदार थे लेकिन अंतत: यह फिल्म अभिनेता इमरान खान (Imran Khan) की झोली में गई. फिल्म 'देली बेली' एक जुलाई 2011 को प्रदर्शित हुई थी और इमरान खान, वीर दास और कुणाल रॉय ने तीन दोस्तों का किरदार निभाया था जो हीरे खो जाने की वजह से माफिया के निशाने पर आ जाते हैं.More Related News