
फिल्म 'Damini' में जहां Sunny Deol का दिखा था दमदार रोल, वहीं Meenakshi Seshadri के डायलॉग्स ने बदली थी तकदीर
ABP News
फिल्म में सनी देओल के डायलॉग 'तारीख पे तारीख' काफी फेमस हुआ. वहीं मीनाक्षी शेषाद्रि के लिए ये फिल्म मील का पत्थर फिल्म साबित हुई. मीनाक्षी फिल्म में 'दामिनी' के किरदार में मानो खो सी गई थी.
सनी देओल (Sunny Deol) और मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) की फिल्म ‘दामिनी’ राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित की गई थी. ये फिल्म साल 1993 में रिलीज की गई थी और ये फिल्म एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि और सनी देओल के अलावा ऋषि कपूर, अमरीश पुरी, टीनू आनंद, परेश रावल ने भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की कहानी इस बात पर आधारित है कि कैसे एक महिला न्याय के लिए समाज से लड़ती है. वहीं सनी देओल ने इस फिल्म में न्याय के लिए लड़ने वाली लड़ाई को दिखाया.More Related News