फिल्म 3 Idiots की शूटिंग के वक्त Aamir Khan की एक सलाह कैसे महंगी पड़ गई थी Rajkumar Hirani को, जानें किस्सा
ABP News
फिल्म '3 इडिअट्स' (3 Idiots) की रिलीज को 11 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी ये फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी....
हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल फिल्म '3 इडिअट्स' (3 Idiots) दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. ये फिल्म साल 2009 में रिलीज़ हुई थी जिसमें आमिर खान (Aamir Khan), शरमन जोशी (Sharman Joshi), आर माधवन (R. Madhavan), बोमन ईरानी और करीना कपूर (Kareena kapoor) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस सुपरहिट फिल्म के डायरेक्टर थेराजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi)More Related News