![फिल्म हिट कराने के लिए बॉलीवुड के शो मैन Raj Kapoor करवाते थे किन्नरों से ये अनोखा काम, जानकर हैरान रह जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/19f20f66d4b0be61bc7930208bff5665_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
फिल्म हिट कराने के लिए बॉलीवुड के शो मैन Raj Kapoor करवाते थे किन्नरों से ये अनोखा काम, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ABP News
हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर अपनी फिल्मों को हिट करवाने के लिए होली पार्टी में किन्नरों को बुलाकर उनसे सलाह मांगते थे. और उनकी सलाह पर ही फिल्मों के गानों को भी चुनते थे.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और शो मैन राज कपूर ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन और यादगार फिल्में दी है. फिल्मों में सिर्फ एक्टिंग करना ही उनको पसंद नहीं था बल्कि फिल्में बनाना भी राज कपूर को बेहद पसंद था. उन्होंने अपने करियर में श्री 420, आवारा, संगम, बॉबी और सत्यम शिवम् सुन्दरम जैसी बहुत कमाल की फिल्में बनाई है. आज भी लोग उनकी इन फिल्मों को बड़ी ही चाव से देखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी सिनेमा को उंचाईयों पर पहुंचाने वाले राज कपूर अधंविश्वासी थे. जी हां आपने सही सुना राज कपूर अपनी हर फिल्म के गानों को हिट करवाने के लिए किन्नरों की मदद लेते थे. किन्नर से राज कपूर लेते थे फिल्मों के लिए सलाहMore Related News