![फिल्म से हटकर है 'MS Dhoni- Sakshi' की Love Story, ऐसे हुई पहली मुलाकात](https://c.ndtvimg.com/2021-06/gsfl44g_sakshi-dhoni_650x400_01_June_21.jpg)
फिल्म से हटकर है 'MS Dhoni- Sakshi' की Love Story, ऐसे हुई पहली मुलाकात
NDTV India
MS Dhoni-Sakshi celebrate 11th marriage anniversary: धोनी (MS Dhoni) और साक्षी (Sakshi Dhoni) ने साल 2010 में एक दूसरे के साथ शादी की थी. दोनों की शादी को अब पूरे 11 साल (11th marriage anniversary) हो गए हैं. आज यानि 4 जुलाई 2010 को ही माही ने साक्षी को अपना हमसफर बनाया था
MS Dhoni-Sakshi celebrate 11th marriage anniversary: धोनी (MS Dhoni) और साक्षी (Sakshi Dhoni) ने साल 2010 में एक दूसरे के साथ शादी की थी. दोनों की शादी को अब पूरे 11 साल (11th marriage anniversary) हो गए हैं. आज यानि 4 जुलाई 2010 को ही माही ने साक्षी को अपना हमसफर बनाया था. धोनी और साक्षी ने शादी करने से पहले एक दूसरे को डेट भी किया था, लेकिन जब धोनी खेल रहे थे तो दोनों के प्यार के बारे में किसी को भी खबर नहीं थी, लेकिन अचानक 3 जुलाई को देहरादून में माही ने साक्षी के साथ सगाई की और 4 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए. धोनी की शादी में अभिनेता दोस्त जॉन अब्राहम और क्रिकेटर आरपी सिंह भी शामिल हुए थे.More Related News