
फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखेंगी नोरा फतेही, निभाएंगी अहम किरदार
ABP News
फिल्म 'गणपत' में टाइगर श्रॉफ के साथ नोरा फतेही काम करेंगी. इसका खुलासा फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने किया है. वह फिल्म में एक अहम किरदार में होंगी.
देश की डांसिंग क्वीन और एक्ट्रेस नोरा फतेही के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. वह पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ काम करने जा रही हैं. टाइगर की मच अवेटेड एक्शन फिल्म 'गणपत' में नोरा फतेही अहम किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म में कृति सेनन लीड रोल में होंगी. लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म में नोरा भी बराबर दिखाई देंगी. 'गणपत' से जुड़े एक सूत्र ने एक पोर्टल को दी जानकारी में बताया कि नोरा फतेही फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल हो गई हैं और वह इसमें अहम किरदार निभाती हुई दिखेंगी. सूत्र का कहना है कि नोरा फतेही का किरदार कृति सेनन के मुकाबले थोड़ा छोटा लेकिन बहुत ही अहम किरदार है.More Related News