
फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में Akshay Kumar ने असली अंडरटेकर से नहीं की थी फाइट, अभिनेता ने खुद किया खुलासा
ABP News
अभिनेता अक्षय कुमार अपनी एक्शन फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. फिल्म की सिल्वर जुबली के मौके पर अभिनेता ने एक ट्वीट किया.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने करियर के दौरान कई हिट फिल्में दी हैं. अक्षय अपनी कॉमेडी फिल्मों के साथ एक्शन फिल्मों के लिये भी फेमस हैं. उनकी सुपरहिट एक्शन फिल्मों में से एक रही 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', (Khiladiyon Ka Khiladi) जिसके 25 साल पूरे हो गये हैं. फिल्म की सिल्वर जुबली के खास अवसर पर अक्षय ने फिल्म से जुड़ा एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया कि जिसमें दिख रहा है कि वह उन चंद लोगों में शामिल हैं जो अपने करियर में रेसलर आइकन द अंडरटेकर को हराने में कामयाब रहे. दरअसल, फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में अक्षय अंडरटेकर को हरा देते हैं. अभिनेता ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने फिल्म में अंडरटेकर को नहीं हराया था.More Related News