
फिल्म के दौरान Gauhar Khan को देख Vikrant Massey की अटक गई थी सांसें, जानिए किस्सा
ABP News
Vikrant Massey Movie: फिल्म '14 फेरे' में विक्रांत और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं. गौहर और जमील खान भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं.
Vikrant Massey Movie: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब उन्होंने एक्ट्रेस गौहर खान को अपनी आने वाली फिल्म '14 फेरे' की शूटिंग के दौरान देखा तो उनका दिल सचमुच तेजी धड़क रहा था. उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लगभग एक महीने बाद हुई एक घटना को याद किया. फिल्म '14 फेरे' में विक्रांत और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं. इसमें गौहर और जमील खान भी अहम भूमिका में हैं. देवांशु सिंह के निर्देशन में बनी ये फिल्म 23 जुलाई को रिलीज होगी. A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)More Related News