
फिल्म इंडस्ट्री में काम करने को लेकर छलका सुनील शेट्टी का दर्द- यहां रह कर मुश्किल होता है
ABP News
रियलिटी शो की शूटिंग के लिए सेट पर मौजूद रहे सुनील शेट्टी ने अपनी पत्नी माना के साथ अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने बताया कि अगर आप मनोरंजन जगत का हिस्सा हैं, तो ऐसे में परिवार के लिए वक्त निकालना काफी मुश्किल हो जाता है.
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का कहना है कि अगर आप मनोरंजन जगत का हिस्सा हैं, तो ऐसे में परिवार के लिए वक्त निकालना काफी मुश्किल हो जाता है. हालांकि ऐसा नामुमकिन भी नहीं है. डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर : चैप्टर 4' की शूटिंग के लिए सेट पर मौजूद रहे सुनील शेट्टी ने अपनी पत्नी माना के साथ अपने रिश्ते पर बात की. सुनील शेट्टी ने कहा, "कई सारी यादें ताजा हो गई हैं, यकीन नहीं आता. हमें साथ हुए शायद करीब 40 साल हो गए हैं. नौ साल एक-दूसरे को देखते हुए और इस बार 30 साल शादी के हो गए. इंडस्ट्री में रहकर फैमिली लाइफ को बैलेंस करना और काम काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन यह नामुमकिन नहीं है, अगर आपके पास एक ऐसा पार्टनर हो, जो स्ट्रॉन्ग हो और जिसका आप पर सौ फीसदी विश्वास हो. माना को मेरा सलाम."More Related News