
फिल्म 'अंतिम' का नया गाना 'कोई तो आएगा' आउट, रॉ एक्शन मोड में नजर आएं सलमान खान
NDTV India
फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ 26 नवंबर को जी स्टूडियो द्वारा दुनियाभर में रिलीज होगी. सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं.
सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' का अगला गाना 'कोई तो होगा' सुपरस्टार पर फिल्माया गया एक एक्शन मोंटाज नंबर है, जिसमें सलमान रॉ फॉर्म में नजर आ रहे हैं और यह गाना निश्चित रूप से उनके फैंस को उत्साहित कर देगा. गाने का संगीत केजीएफ फेम रवि बसरूर ने दिया है और इसके बोल रवि बसरूर और शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. बैकग्राउंड वोकल्स रवि बसरूर और उनकी टीम द्वारा दिये गए हैं. निर्माताओं ने अब तक फिल्म से सलमान खान के करैक्टर और व्यक्तित्व से जुड़ी थोड़ी-थोड़ी झलकियां पेश की हैं और इस सॉन्ग के जरिये सलमान खान के करैक्टर को एक्शन मोड में दिखाया गया है. वीडियो में हाई स्पिरिट म्यूजिक का एक पीस है, जिसे प्रशंसकों और बाकी दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलना तय है.