
फिल्म 'इंदु की जवानी' के निर्माता रायन स्टीफन की कोरोना से हुई मौत
ABP News
'इंदु की जवानी' के निर्देशक अबीर सेनगुप्ता ने एबीपी न्यूज़ से उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि रायन पिछले कई दिनों से गोवा में ही रहे रहे थे और कोरोना के संक्रमण के चलते उन्हें गोवा के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई.
मुम्बई: कोरोना ने बॉलीवुड की एक और हस्ती की जान ले ली है. पिछले साल सिनेमाघरों के खुलने पर थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म 'इंदु की जवानी' के कई निर्माताओं में से एक रायन स्टीफन भी कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है. 'इंदु की जवानी' के निर्देशक अबीर सेनगुप्ता ने एबीपी न्यूज़ से उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि रायन पिछले कई दिनों से गोवा में ही रहे रहे थे और कोरोना के संक्रमण के चलते उन्हें गोवा के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई. अबीर सेनगुप्ता ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उनकी उम्र तकरीबन 50 साल थी और वो एक बेहद हंसमुख किस्म के शख्स थे.More Related News