
फिल्मों में हीरोइन नहीं, वैम्प बनकर बनाई पहचान, Aruna Irani ने 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
ABP News
1972 में आई फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' में वह अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आईं लेकिन जितनी सफलता अरुणा को सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनकर मिली, उतनी हीरोइन बनकर नहीं मिली. अरुणा सपोर्टिंग रोल्स में भी निगेटिव शेड में दिखीं और उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई.
आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर डांसर और नेगेटिव किरदार में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस अरुणा ईरानी की. 3 मई, 1952 को मुंबई में जन्मी अरुणा ईरानी ने 1961 में गंगा जमुना से बॉलीवुड डेब्यू किया था तब उनकी उम्र केवल 9 साल की थी. बड़े होते ही अरुणा ईरानी अपने डांस के लिए फेमस हो गईं और उन्होंने एक से बढ़कर एक डांसिंग नंबर्स पर डांस करके सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी', 'दिलबर दिल से प्यारे' उनके ऊपर फिल्माए गए सबसे लोकप्रिय गानों में हैं. डांस के अलावा अरुणा ईरानी ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया.More Related News