फिल्मों में सेक्स सीन को फ़िल्माने में इंटिमेसी कॉर्डिनेटर की क्या भूमिका है?
BBC
#MeToo आंदोलन के बाद इंटिमेसी कॉर्डिनेटर की मांग काफ़ी बढ़ गई. आखिर इंटिमेसी कॉर्डिनेटर का काम क्या होता है?
हॉलीवुड अभिनेत्री शैरन स्टोन ने हाल ही में यह राज़ खोला था कि 1992 की उनकी फ़िल्म 'बेसिक इंस्टिंक्ट' में अंडरवियर उतारने का उनका बेहद चर्चित दृश्य उनके साथ धोखे से फ़िल्माया गया था. 1990 की शुरुआत में जब बेसिक इंस्टिंक्ट शूट हुई थी तब इंटिमेसी कॉर्डिनेटर का नाम किसी ने सुना भी नहीं था, जो कि कलाकार को कोई नग्न या सेक्स सीन करते समय अधिक सहूलियत दे पाता. हालांकि, 2017 में #MeToo आंदोलन के बाद इसकी मांग काफ़ी बढ़ गई है क्योंकि इस दौरान दुनिया के मनोरंजन उद्योग में काफ़ी यौन उत्पीड़न के मामले देखे गए. आखिर इंटिमेसी कॉर्डिनेटर का काम क्या होता है? स्टोरीः गीता पांडे आवाज़ः नवीन नेगीMore Related News