
फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले Reema Lagoo किया करती थीं बैंक में जॉब, ऐसी है एक्ट्रेस बनने की कहानी
ABP News
शाहरुख खान और सलमान खान की ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू अपने एक्टिंग करियर से पहले बैंक में जॉब किया करती थी. लेकिन अपने फिल्मी करियर को शरु करने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे नहीं मुड़ कर देखा.
निरूपा रॉय के बाद रीमा लागू ने 90 और 2000 के दशक में अपने किरदार से बॉलीवुड में मां के रूप की पहचान बनाई है. लागू की मां की भूमिका निभाने का सफर 1988 में कयामत से कयामत तक में जूही चावला की मां की भूमिका निभाने के साथ शुरू हुआ था. फिर उसके बाद फिल्म ‘हम आपके हैं कौन में’ उन्होंने माधुरी दीक्षित नेने और रेणुका शहाणे की एक प्यारी मां की भूमिका निभाई. साथ ही फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में भी उनको मां के किरदार में देखा गया. इसके बाद यस बॉस, कुछ कुछ होता है, जिस देश में गंगा रहता है, और वास्तव जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं जिसमें वो मां के किरदा को निभाते हुए दिखाई दी.More Related News