
फिल्मों में आने से पहले Sonu Nigam की इस सुपरहिट एल्बम से छा गई थीं Bipasha Basu, आज भी खूब गुनगुनाते हैं ये हिट गाने
ABP News
बिपाशा भी उन लोगों में से थीं जो फिल्मों से पहले वीडियो एल्बम में छा चुकी थीं. क्योंकि वो दौर वीडियो एल्बम का दौर था लिहाज़ा उस वक्त इस गानों का हिस्सा बनना हर कोई चाहता था. बिपाशा ने वैसा किया वो भी सोनू निगम(Sonu Nigam) जैसे बेहतरीन सिंगर के साथ.
बिपाशा बसु(Bipasha Basu) काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन एक दौर था जब हर ओर बिपाशा के चर्चे हुआ करते थे. 2001 में बिपाशा का करियर मल्टी स्टारर फिल्म अजनबी से शुरू हुआ था. जिसमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल और करीना कपूर थे. फिल्म क्राइम ड्रामा थी जो लोगों को पसंद आई और इसके बाद बिपाशा ने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन बिपाशा भी उन लोगों में से थीं जो फिल्मों से पहले वीडियो एल्बम में छा चुकी थीं. क्योंकि वो दौर वीडियो एल्बम का दौर था लिहाज़ा उस वक्त इस गानों का हिस्सा बनना हर कोई चाहता था. बिपाशा ने वैसा किया वो भी सोनू निगम(Sonu Nigam) जैसे बेहतरीन सिंगर के साथ. सोनू निगम की एल्बम जान में आई थीं नज़रMore Related News