![फिल्मों की तरह अब टीवी सीरियल्स के सीक्वल की भी आई बहार, Shakti से लेकर Balika Vadhu तक इन धारावाहिकों का आया दूसरा सीज़न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/ead41ac0ccb98bb3b8e4ee61349ca8bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
फिल्मों की तरह अब टीवी सीरियल्स के सीक्वल की भी आई बहार, Shakti से लेकर Balika Vadhu तक इन धारावाहिकों का आया दूसरा सीज़न
ABP News
रूबीना दिलैक(Rubina Dilaik) के शक्ति (Shakti) से लेकर दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) के ससुराल सिमर का (Sasural Simar ka) सीरीयल का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
Famous TV Serial Sequel: फिल्मों के सीक्वल का दौर ऐसा चला कि अब छोटे पर्दे पर भी इस फॉर्मूले को खूब भुनाया जा रहा है. वो सीरियल जो कभी खूब हिट रहे और सालों साल चले उनके दूसरे सीजन को बनाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. नई कहानी लाने की बजाय पुराने किरदारों के साथ नए मसाले डाले जा रहे हैं. और खूब भुना जा रहा है तगड़ा चटपटा बनाकर फिर से दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है. इनमें कई शो शामिल हैं. शक्ति – अस्तित्व के अहसास कीबिग बॉस के घर में जाने के बाद रुबिना दिलैक खूब छाई रहीं और आखिरकार उन्होंने ट्रॉफी जीत भी ली. जैसे ही वो विनर बनी तो शक्ति सीरियल के मेकर्स ने इसका दूसरा सीजन लॉन्च कर दिया. जिसमें लीड रोल में रुबिना दिलैक ही थी. हालांकि इसे मसालेदार बनाने की खूब कोशिश हुई लेकिन शो अपनी ज्यादा छाप दर्शकों के दिलों पर नहीं छोड़ सका.More Related News