फिल्ममेकर सुमित्रा भावे का निधन, 78 वर्ष की थीं फिल्म डायरेक्टर
NDTV India
सुमित्रा भावे (Sumitra Bhave) को उनके बेहतरीन काम के लिए कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका था. उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद एक समाज कल्याण संस्था के साथ काम शुरू किया...
जानी-मानी फिल्म निर्देशक और लेखिका सुमित्रा भावे (Sumitra Bhave) का फेफड़ों संबंधी बीमारियों के कारण मुंबई में निधन हो गया. वह 78 वर्ष की थीं. फिल्म निर्देशक सुनील सुख्तनकर ने यह जानकारी दी. मराठी सिनेमा और रंगमंच की मशहूर हस्ती भावे पिछले दो महीने से फेफड़ों संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. सुमित्रा भावे (Sumitra Bhave) के साथ पिछले 35 साल से काम कर रहे सुख्तनकर ने कहा कि भावे ने सोमवार की सुबह महाराष्ट्र के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली.More Related News