
फिल्मकार सईद अख़्तर मिर्ज़ा ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को ‘कचरा’ बताया, कहा- बात पक्ष लेने की नहीं है
The Wire
भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सईद अख़्तर मिर्ज़ा ने एक साक्षात्कार में विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा, 'फिल्म मेरे लिए कचरा है. बात किसी का पक्ष लेने की नहीं है. इंसान बनिए और मामले को समझने की कोशिश कीजिए.'
नई दिल्ली: पटकथा लेखक और निर्देशक सईद अख्तर मिर्जा ने इस साल चर्चा और कई बार विवादों में रही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को ‘कचरा’ बताते हुए कहा है कि ‘बात पक्ष लेने की नहीं, विषय को मानवीय रूप से समझने की है.
सिनेमा के क्षेत्र में दिग्गज मिर्जा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित हैं और नसीम, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, सलीम लंगड़े पे मत रो फिल्मों और प्रसिद्ध धारावाहिक नुक्कड़ के लिए जाने जाते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने इस साल रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स का जिक्र आने पर उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह फिल्म कचरा है. क्या कश्मीरी पंडितों का मुद्दा कचरा है? नहीं, वो नहीं है. यह वास्तविक है. क्या यह सिर्फ कश्मीरी हिंदुओं के बारे में है? नहीं. इससे मुसलमान भी जुड़े हैं, जो ख़ुफ़िया एजेंसियों की साजिशों के अश्लील जाल, तथाकथित राष्ट्रहितों की बात करने वाले देशों और सीमा पार से कहर बरपाने आने वाले लोगों के बीच फंसे हैं. बात किसी का पक्ष लेने की नहीं है. इंसान बनिए और मामले को समझने की कोशिश कीजिए.’
बातचीत में उन्होंने दिवंगत निर्देशक कुंदन शाह का भी जिक्र किया. मिर्जा ने उनका संस्मरण लिखा है. उन्होंने बताया कि 2002 के गुजरात दंगों के समय शाह ने उनसे माफ़ी मांगी थी.