![फिलिस्तीनी नकली चोटें दिखाकर कर रहे इजरायल को बदनाम? गलत दावा](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-05%2Fc6e39995-9d76-42b1-b07a-63a98375d0bd%2FLast_year_in__2_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
फिलिस्तीनी नकली चोटें दिखाकर कर रहे इजरायल को बदनाम? गलत दावा
The Quint
Israel-Palestine। मेकअप करते आर्टिस्ट का पुराना वीडियो शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है-फिलिस्तीनी, इजरायल को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। Old video of make-up artist is being falsely claimed that Palestinians are doing this to discredit Israel
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी हिंसा के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ आर्टिस्ट बच्चों से लेकर बड़ों तक यानी सभी आयु वर्ग के लोगों का मेकअप करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फिलिस्तीनी अपनी झूठी चोटों का बहाना करके इजरायल की गलत छवि पेश कर रहे हैं.हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो करीब 4 साल पुराना है. जिसमें मेकअप आर्टिस्ट, फ्रेंच चैरिटी 'डॉक्टर्स ऑफ द वर्ल्ड' के एक प्रोजेक्ट के लिए मेकअप करते हुए नजर आ रहे हैं.दावावीडियो को कई लोगों ने इस दावे से शेयर किया है, ''गाजा में किस तरह मुसलमानो को पीड़ित दिखाए जाने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर किस तरह बच्चो को रंगा पोता जा रहा है ताकि वो खून से सने दिख सके और इजरायल को बदनाम किया जा सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)इस क्लिप को कई यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.क्विंट की WhatsApp टिपलाइन में भी इस दावे से जुड़ी कई क्वेरी आई हैं.पड़ताल में हमने क्या पायाहमने वीडियो वेरफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल करके वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और मिले कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें TRT World की 2 मार्च को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसमें इस वीडियो के बड़े वर्जन का इस्तेमाल किया गया था. TRT World टर्की राज्य के स्वामित्व वाला न्यूज चैनल है.वीडियो में एंकर मरियम सालेह के बारे में बताती हुई नजर आ रही है. मरियम फिलिस्तीन फिल्म इंडस्ट्री की मेकअप आर्टिस्ट हैं. मरियम ने पारंपरिक रूप से चले आ रहे इस पुरुष प्रधान बिजनेस में अपनी पहचान बनाई है. जिन्होंने खुद से सीखा है कि कैसे किसी फिल्म में नकली खून को असली की तरह दिखाया जाता है.रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सालेह ने 'डॉक्टर्स ऑफ द वर्ल्ड' के प्रोजेक्ट में काम कर रहे एक्टर्स पर ''डरावनी दिखने वाली चोटों'' को दिखाने का काम किया. 'डॉक्टर्स ऑफ द वर्ल्ड' एक फ्रेंच चैरिटी है जिसका उद्देश्य गाजा के निवासियों के सामने आने वाले खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.यहां पर आप दोनों वीडियो के एक फ्रेम के बीच तुलना देख सकते हैं.वायरल वीडियो (बाएं...More Related News