
फिलहाल नहीं हटाई जाएंगीं कुतुब मीनार परिसर में रखीं हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां, कोर्ट का आदेश
ABP News
हिंदू समाज से जुड़े हुए लोग जहां कुतुब मीनार में रखी हुई मूर्तियों को पुनः स्थापित कर परिसर में ही मंदिर बनाने की मांग कर पूजन का अधिकार मांग रहे हैं.
दिल्ली की कुतुब मीनार परिसर मे रखी मूर्तियों के पूजा के अधिकार और कुतुबमीनार परिसर को मंदिर परिसर के तौर पर विकसित करने से जुड़े एक मामले में दिल्ली की निचली अदालत ने भारतीय पुरातत्व विभाग को निर्देश दिया है कि जब तक मामला अदालत में लंबित है तब तक कुतुब मीनार परिसर में रखी मूर्तियों को वहां से ना हटाया जाए.
मंदिरों के मलबे से बनाया गया कुतुब मीनार?दरअसल हिंदू समाज से जुड़े हुए लोग जहां कुतुब मीनार में रखी हुई मूर्तियों को पुनः स्थापित कर परिसर में ही मंदिर बनाने की मांग कर पूजन का अधिकार मांग रहे हैं तो दिल्ली की अदालत में याचिका दायर कर मांग की जा रही है कि कुतुब मीनार के पूरे परिसर को ही मंदिर परिसर के तौर पर पुनः विकसित किया जाए. दलील दी जा रही है कि कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुब मीनार का निर्माण हिंदू और जैन मंदिरों को गिराकर उसके मलबे से किया था लिहाजा इतिहास में हुई उस गलती को सुधारा जाए.