फिलस्तीन मुद्दे पर यूएनएचआरसी में मतदान में भाग नहीं लेने पर भारत ने क्या कहा? जानें
ABP News
फिलस्तीन मुद्दे पर यूएनएचआरसी में मतदान में भारत के भाग नहीं लेने के संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पहले भी कई मौकों पर ऐसा किया है और उसका यह रुख नया नहीं है.
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि गाजा हिंसा जांच संबंधी प्रस्ताव पर मतदान के दौरान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (यूएनएचआरसी) में भारत के अनुपस्थित रहने का रुख नया नहीं है और पहले भी वह अनुपस्थित रहा है . विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने डिजिटल माध्यम से साप्ताहिक प्रेस वार्ता में यह बात कही . उनसे फलस्तीन के विदेश मंत्री रियाद माल्की द्वारा गाजा हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में मतदान के दौरान भारत की अनुपस्थिति को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखे जाने के संबंध में सवाल किया गया था .More Related News