
फिर से स्कूलों को खोलने के फैसले पर महाराष्ट्र सरकार का यूटर्न, कोविड टास्क फोर्स ने जताया विरोध
NDTV India
सरकार की तरफ से एक प्रस्ताव बनाया गया था, जिसमें कहा गया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5 से 12 और शहरी क्षेत्रों में कक्षा 8 से 12 तक के स्कूलों को फिर से के लिए विस्तृत एसओपी तैयार किये जाएं. लेकिन एक दिन बाद, टास्क फोर्स द्वारा सर्वसम्मति से विरोध करने के बाद उस प्रस्ताव को रोकने के लिए कैबिनेट का निर्णय लिया गया.
महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने कोविड पर अपने टास्क फोर्स की आपत्तियों के बाद स्कूलों को फिर से खोलने के अपने फैसले पर रोक लगा दी है. सरकार ने 10 अगस्त को फैसला किया था कि 17 अगस्त से स्कूल फिर से खुलेंगे. सरकार की तरफ से एक प्रस्ताव बनाया गया था, जिसमें कहा गया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5 से 12 और शहरी क्षेत्रों में कक्षा 8 से 12 तक के स्कूलों को फिर से के लिए विस्तृत एसओपी तैयार किये जाएं. लेकिन एक दिन बाद, टास्क फोर्स द्वारा सर्वसम्मति से विरोध करने के बाद उस प्रस्ताव को रोकने के लिए कैबिनेट का निर्णय लिया गया.More Related News