फिर से डरा रहा Corona, हर रोज सामने आ रहे एक लाख मामले, Harsh Vardhan आज करेंगे हाई लेवल बैठक
Zee News
कोरोना महामारी की बेकाबू होती रफ्तार के पीछे लोगों की लापरवाही बड़ी वजह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यह बात मानी है. पीएम ने कहा है कि इस बार लोग पहले की अपेक्षा बहुत अधिक लापरवाह हो गए हैं और अधिकतर राज्यों में प्रशासन भी सुस्त नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. रोज एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संपूर्ण लॉकडाउन की संभावना से भले ही इनकार कर दिया हो, लेकिन बिगड़ते हालात ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है. इसी के मद्देनजर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) आज एक हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) के साथ की जाएगी. कोरोना वायरस ने देश के हेल्थ सिस्टम को बुरी तरह प्रभावित किया है. अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. अकेले दिल्ली की बात करें तो 19 नवंबर के बाद राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां बीते 24 घंटे कोरोना के 7437 नए केस मिले हैं. इस बीच, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. वहीं, AIIMS दिल्ली में 10 अप्रैल से केवल इमरजेंसी सर्जरी ही की जाएंगी.More Related News