![फिर से उभर सकता है कोरोना वायरस संक्रमण, सरकार ने कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/231a84102aafc9c9bd95e8f03e838a3a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
फिर से उभर सकता है कोरोना वायरस संक्रमण, सरकार ने कही ये बड़ी बात
ABP News
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल का कहना है कि बार-बार चेतावनी देते रहे कि कोविड-19 की दूसरी लहर आएगी. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'प्रधानमंत्री ने 17 मार्च को दूसरी लहर के उभरने के बारे में देश को दहशत उत्पन्न किये बिना बता दिया था और कहा था कि हमें इससे लड़ना होगा.'
नई दिल्लीः जहां भारत कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है, वहीं सरकार ने गुरुवार को कहा कि वायरस फिर से उभर सकता है और इसलिए राज्यों के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी की जानी चाहिए, बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की जरूरत है, जबकि पाबंदियां और उचित व्यवहार का अनुपालन होना चाहिए. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल ने इन आरोपों को खारिज किया कि सरकार दूसरी लहर की तीव्रता से अनजान थी. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मंच से बार-बार चेतावनी देते रहे कि कोविड-19 की दूसरी लहर आएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘यह कहा गया था कि सीरो-पॉजिटिविटी 20 प्रतिशत है, 80 प्रतिशत आबादी अभी भी जोखिम में है और यह वायरस कहीं गया नहीं है और अन्य देशों में भी इसका फिर से उभरना देखा जा रहा है.’’More Related News